HomeHealthHome RemediesWhite Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, रोजाना...

White Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, रोजाना सिर्फ 4 दाने हैं कई बीमारियों का रामबाण इलाज

White pepper Benefits: मिर्च का इस्तेमाल हम सभी के किचन में होता है. मिर्च हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ कई तरह के गुणों से भरपूर है. पूरी दुनिया में कई तरह की मिर्च पाई जाती है, लेकिन आज हम बात करेंगे दखनी मिर्च की, जो भारत में सफेद मिर्च के नाम से भी जानी जाती है.

वैसे तो घरों में लाल, हरी और काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सफेद मिर्च के बारे में जानकारी कम लोगों को हैं. सफेद मिर्च स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दखनी मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे.

आयुर्वेद में दखनी मिर्च का इस्तेमाल इसके औषधीय गुणों की वजह से कई सालों से किया जा रहा है. आंखों से जुड़ी बीमारियों के लिए दखनी मिर्च बेहद असरदार मानी जाती है. दखनी मिर्च में पाए जाने वाले तत्व आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.

यह भी पढ़े: Aloevera Benefits: पेट से लेकर स्किन की समस्या के लिए फायदेमंद है एलोवेरा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

White pepper Benefits: मोतियाबिंद में फायदेमंद

मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी वरदान से कम नहीं है. इसके अंदर विटामिन, आयरन, फ्लेवोनोइड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. जिनको आंखों में परेशानी महसूस होती है, वह लोग दखनी मिर्च का सेवन करना शुरू कर दें. दखनी मिर्च के लगातार इस्तेमाल से मोतियाबिंद जैसी समस्याओं में भी लाभ मिलता है.

White pepper Benefits: दिल के लिए लाभदायक

दखनी मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह तत्व बल्ड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. दखनी मिर्च का इस्तेमाल करने वालों के अंदर ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही अच्छे तरीके से होता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं. अगर ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहेगा तो स्ट्रोक और दिल की दूसरी बीमारियों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. दखनी मिर्च साथ ही हमारे शरीर में मौजूद विषैले टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है.

White pepper Benefits: डायबिटीज करे नियंत्रित

डायबिटीज की समस्या से आज देश की एक बड़ी आबादी जूझ रही है. ऐसे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी दवा से कम नहीं है. दखनी मिर्च के नियमित तौर पर इस्तेमाल से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अंदर कई ऐसे तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर और ग्लूकोज लेवल को काबू करने में मदद करते है.

White pepper Benefits: एसिडिटी से दिलाए राहत

दखनी मिर्च हमारे पाचन तंत्र के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. पेट में इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए दखनी मिर्च सालों से इस्तेमाल होती रही है. दरअसल, इस मिर्च में पिपेरिन नामक एक तत्व होता है, जो गैस कम करने में फायदेमंद है. दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक एसिड पाया जाता है, जो पाचन में सहायता करती है और आंतों के अच्छे से काम करने में मदद करती है.

White pepper Benefits: फ्री रैडिकल्स से बचाए

दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से कई बीमारियों का खतरा बन जाता है. इनमें दिल की बीमारी, मोटापा, डायबिटीज आदि शामिल हैं. दखनी मिर्च में काली मिर्च की तुलना में ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिसका मतलब इसमें फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है.

White pepper Benefits: ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

दखनी मिर्च विटामिन ए, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स का अच्छा स्रोत है. ये हाई ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करते हैं. अगर आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल से अधिक रहता है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर सफेद मिर्च को नियमित रूप से शामिल कर सकते हैं.

White pepper Benefits: कैसे करें सेवन

दखनी मिर्च का पाउडर बनाकर नियमित 2 चुटकी खाएं. इसका इस्तेमाल शहद में मिलाकर भी किया जा सकता है.

White pepper Benefits: दखनी मिर्च कितनी मात्रा में खानी चाहिए

दखनी मिर्च के अंदर Capsaicin (कैप्साइसिन) पाया जाता है जो ना केवल अत्यधिक चर्बी को जलाता है बल्कि वजन को कम करने में मददगार है. ऐसे में आप दिन में एक बार चुटकी भर दखनी मिर्च का सेवन कर सकते हैं.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular