HomeBeauty And FitnessKarwa Chauth Make up Tips: करवा चौथ पर चाहिए परफेक्ट लुक तो...

Karwa Chauth Make up Tips: करवा चौथ पर चाहिए परफेक्ट लुक तो इन टिप्स को करें फॉलो

Karwa Chauth Make Up Tips: भारतीय संस्कृति में सुहागिनों के लिए करवा चौथ व्रत किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस दिन को खास बनाने के लिए लेडीज कोई कसर नहीं छोड़ती फिर बात चाहे ड्रेस की हो चाहे मेकअप की, उनमें एक अलग ही उत्साह होता है।

करवा चौथ (Karwa Chauth)  के दिन अधिकतर महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं, लेकिन कुछ छोटी मगर जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं। हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स (makeup tips) जो आपके रूप को करवा चौथ (Karwa Chauth)करवा चौथ के अवसर पर (Karwa Chauth) और निखारेंगे…

Karwa Chauth Make Up Tips: मेकअप के समय इन 7 बातों का रखें खास ध्यान

करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन मेकअप शुरू करने से पहले ये देख लें कि आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ है या नहीं। क्योंकि स्किन जितनी साफ होगी मेकअप उतना ही स्मूद होगा और लंबे समय तक टीका रहता है। इसलिए अपना चेहरा ठीक से धोएं (चेहरा ठंडे पानी से धोएंगी तो ज्यादा अच्छा होगा)। चेहरा धोने के बाद एक अच्छा सिरम लगाएं ताकि व्रत में भूखे रहने की वजह से जो न्यूट्रीएंट्स नहीं मिल पाए उनकी पूर्ति हो सके।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर बिना पैसे खर्च किए पाएं पार्लर जैसा ग्लो, तो इन टिप्स को करें फॉलो

यूं तो सभी लेडीज जानती हैं कि मेकअप मॉइश्चराइज्ड स्किन पर ही अच्छे से होता है। इसलिए ड्रायनेस से बचने के लिए क्रीमी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। जैसे मैट लिपस्टिक की जगह क्रीमी लिपस्टिक लगाएं, जिससे आपके होंठ ड्राय नहीं दिखेंगे।

महिलाएं जब भी मकेअप करें हैं तो अपनी आइब्रोज पर ज्यादा ध्यान दें। चूंकि करवा चौथ के दिन महिलाएं बिंदी जरूर लगाती हैं, जिसकी वजह आइब्रोज पर बार-बार नजर पड़ती है। इसलिए आइब्रोज को अच्छे से डिफाइन और फिल करना बेहद जरूरी है।

सामान्य सी दिखने वाली आंखों को भी काजल हाइलाइट करता है। शायद इसीलिए काजल को सोलह श्रृंगारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। लेकिन अगर ये फैल जाए तो खूबसूरत दिखने की जगह थका हुआ लगता है। इसलिए काजल लगाते समय पूरी सावधानी बरतें और इसे ऐसे लगाएं कि फैले नहीं। काजल की जगह आप ब्लैक आईशैडो से स्मोकी लुक पा सकती हैं।

काजल के अलावा आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और भी कई विकल्प हैं। जैसे गोल्ड या मेटेलिक कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके अलावा मस्कारा के दो कोट लगाएं ताकि आंखें ज्यादा बोल्ड दिखें।

जब मेकअप पूरा हो जाए तो उसे फिक्स करने के लिए सेटिंग स्प्रे जरूर यूज करें। अगर सेटिंग स्प्रे डुई होगा तो लुक और अच्छा आएगा जिसमें शाइनिंग होगी।

यह भी पढ़े : Karwa Chauth 2023 Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं पति के नाम की मेहंदी, ये रहे खूबसूरत डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular