HomeBeauty And FitnessHealth Benefits of Yoga: तनाव से लेकर मोटापा भी कंट्रोल करता है...

Health Benefits of Yoga: तनाव से लेकर मोटापा भी कंट्रोल करता है योग, जानें योग से होने वाले 5 फायदे

Health Benefits of Yoga: पुराने जमाने में मोटापा, तनाव और शुगर जैसी बीमारियों का नामो-निशान नहीं था. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल के कारण ये बीमारियां आम होने लगी हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि पुराने समय में लोग इन बीमारियों से क्यों बचे रहते थे. इसका सीधा सा जवाब है कि वह लोग शारीरिक परिश्रम के साथ योग और कसरत को भी महत्व देते थे.

योग और ध्यान ना केवल मन को शांत करता है, बल्कि आपकी सेहत को भी ठीक रखने में मदद रखता है. योग की मदद से आप अपनी पूरी जिंदगी स्वस्थ्य रहकर जी सकते हैं. हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग बेहद धीमा माध्यम हैं, लेकिन यह धारणा गलत है. आज हम आपको योग से होने वाले ऐसे ही 5 फायदे बताएंगे.

Health Benefits of Yoga: शांत रहता है मन

रोजना योग करने से आपकी मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज होती है. जिससे अपके बॉडी पॉर्टस भी रिलेक्स हो जाते हैं. मेडिकल सांइस भी ये मान चुकी है कि योग ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी आपको फायदा पहुंचाता है. योग करने से भूख अच्छी लगती है, नींद भी अच्छी आती है और तनाव दूर रहता है.

यह भी पढ़ें: Lemon Grass Benefits: सेहत के लिहाज से गुणों की खान है लेमन ग्रास, सेवन होंगे ये 5 फायदे

Health Benefits of Yoga: तन के साथ मन का व्‍यायाम

जिम में हजारों रुपए देकर पसीना बहाने से भले ही आपके शरीर को मजबूती मिलती है, लेकिन मन का क्या. योग एक ऐसी प्राचीन विद्या है, जो आपके तन को स्वस्थ्य रखने के साथ आपके मन और दिमाग को भी तंदुरुस्त रखता है. आजकल जिम में भी आप योग के लिए अलग सेशन्स देख सकते हैं. यह योग के स्वास्थ्य लाभों का चमत्कार ही है कि पश्चिमी सभ्यता भी योग की तरफ खिंची चली आ रही है.

Stay Healthy : रहेंगे निरोगी

योग की मदद से आपकी फिटनेस अच्छी होती है और दूसरी बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. योग आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है. यहां तक कि कई ऐसी बीमारियों में भी योग मदद करता है, जिसे डॉक्टर ठीक करने में सालों का समय लगा देते हैं.

To Control Over Weight: रहेंगे फिट और नहीं होंगे ओवरवेट

नियमित योग करने से अपके शरीर की मासंपेशिया एकदम पुष्ट रहती है. इससे शरीर तंदुरूस्त होता है. इसके साथ शरीर से चर्बी कम करने में भी योग मदद करता है. फैट कम होने से आपका वेट कंट्रोल में रहेगा.

Control Blood Sugar ब्लड शुगर (Diabetes) में फायदेमंद

रोजना योग करना मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत अच्छा है. दरअसल, योग अभ्यास करने से आपके शरीर में बैड कोलोस्ट्रोल भी कम होता है. इसके साथ ही आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल में आने लगता है. कुछ ही महीनों के लगातार योगाभ्यास से आप अपने ब्लड शुगर में परिवर्तन देख सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular