HomeHealthHome RemediesBenefits of Cardamom: हरी इलायची तो अक्सर खाते होंगे! जान लें इसके...

Benefits of Cardamom: हरी इलायची तो अक्सर खाते होंगे! जान लें इसके 5 बेहतरीन फायदे

Benefits of Cardamom: हरी इलायची का इस्तेमाल चाय से लेकर खीर के साथ हर व्यंजन का स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है. भले ही हरी इलायची मंहगी हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटी सी इलायची औषधीय गुणों की खान है. इलायची का इस्तेमाल सालों से दवा के तौर पर भी किया जाता रहा है. यही वजह है कि खाने के बाद हमेशा सौंफ और मिश्री के साथ छोटी इलायची खाने को दी जाती है.

दरअसल, इसके पीछे की वजह वैज्ञानिक है. ये तीनों चीजें मिलकर आपके पाचन को बेहतर बनाती है. इलायची की बात की जाए तो यह आपकी पाचन शक्ति को बेहतर बनाती है. इसके साथ ही साथ छोटी इलायची खासकर पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है. आज के इस आर्टिकल में हम इलायची के कुछ बेहतरीन फायदे जानेंगे

Benefits of Cardamom: खराश से दिलाए आराम

सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम की समस्या आम है. खांसी की वजह से गले में खराश हो जाना आम बात है. खराश की समस्या से आराम पाने के लिए सुबह उठने के बाद एक छोटी इलायची को अच्छे से चबा कर खा लें. इसके बाद थोड़ा सा गुनगुना पानी पी लें. खराश एक से 2 दिन में ठीक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Mustard Seeds Benefits: सरसों के दाने के ये हैं चमत्कारी फायदे! जानकर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया?

Benefits of Cardamom: खांसी में लाभदायक

खांसी कई बार दवाइयां लेने से भी ठीक नहीं होती. ऐसे में अगर खांसी से ज्यादा परेशान हो रही है तो एक पान के पत्ते में एक छोटी इलायची, थोड़ी सी लौंग, एक टुकड़ा अदरक और 4-6 तुलसी के पत्ते डालकर इसका पान कर खा लें. खांसी की समस्या से जल्द ही आपको राहत मिल जाएगी.

Benefits of Cardamom: मुंह के छालों से दिलाए राहत

मुंह में छालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो इलायची काफी असरदार है. आमतौर पर छाले निकलने के बाद मसालेदार तो दूर सादा खाना भी आसानी से नहीं खाया जाता. ऐसे में एक बड़ी इलायची को पीस लें और उसे पिसी हुई मिश्री के साथ मिलाकर मुंह में रख लें. आपको छालों में तुरंत लाभ मिलेगा.

Benefits of Cardamom: एसिडिटी से दिलाए मुक्ति

बाहर का खाना या मसालेदार खाना खाने की वजह से अक्सर एसिडिटी की समस्या हो जाती है. इसके अलावा जिन लोगों का पाचन सही नहीं रहता, उनको भी एसिडिटी की दिक्कत आमतौर पर रहती है. ऐसे में खाना खाने के बाद रोज एक इलायची खाने की आदत डाल लें. इलायची में मौजूद तत्व एसिडिटी बनने से रोकते हैं.

Benefits of Cardamom: मुंह की बदबू और इन्फेक्शन

इलायची मुंह और पेट की हर समस्या में लाभकारी है. ब्रश करने के बावजूद अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो इसके पीछे मुंह में बनने वाले बैक्टीरिया होते हैं. अगर मुंह से ज्यादा बदबू आती है तो हरी इलायची चबाएं. तुरंत आपके मुंह से दुर्गंध आना बंद हो जाएगी.

साथ ही अगर मुंह में किसी भी तरह का इन्फेक्शन हुआ है, तो छोटी इलायची चबा कर खाएं, जल्द ही इन्फेक्शन ठीक हो जाएगा. हिचकी में भी इलायची फायदेमंद है. अगर हिचकी बंद ना हो रही हो तो एक छोटी इलायची मुंह में रखकर धीरे-धीरे चबाते रहें. आपकी समस्या कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगी.

Benefits of Cardamom: पुरुषों की शारीरिक कमजोरी में लाभदायक

पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए छोटी इलायची काफी फायदेमंद है. इसके लिए रात में सोने से पहले 1 गिलास गर्म दूध के साथ इलायची उबाल लें. इस दूध के रोजाना सेवन से शारीरिक क्षमता बेहतर होती है.

Benefits of Cardamom: ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

छोटी इलायची में भरपूर मात्रा में पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये सभी मिलकर ब्लड प्रेशर को काबू करने में मदद करते हैं. छोटी इलायची खाने की आदत से आप खुद को और अपने परिवार के लोगों को दिल की बीमारियों से बचा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular